विद्या संबलन योजना क्या है? इससे संबंधित नियम एवं शर्तें क्या है कृपया जानकारी प्राप्त करे
- Get link
- X
- Other Apps
मुख्यपृष्ठविद्या संबलन योजना क्या है? इससे संबंधित नियम एवं शर्तें क्या है कृपया जानकारी
विद्या संबलन योजना क्या है? इससे संबंधित नियम एवं शर्तें क्या है कृपया जानकारी प्राप्त करे
आप सभी को
सूचित किया जाता है कि राजस्थान सरकार द्वारा सभी राजकीय विद्यालयों में जो भी पद खाली हैं,
उन पदों पर गेस्ट फैकल्टी के रूप में कार्मिकों की नियुक्ति की जा रही हैं ।
अतः अपने जो भी बंधु B.Ed/ एसटीसी किए हुए हैं और यदि वह रोजगार के तलाश में है तो वह बंधु अपने गांव के विद्यालय या अपने गांव के नजदीक के किसी विद्यालय में लगना चाहता है तो इसके लिए 2 नवंबर से लेकर 4 नवंबर तक (मात्र तीन दिन) आवेदन लिए जाएंगे। तो वह संबंधित विद्यालय में अपना आवेदन दे सकता है।
यह नियुक्ति अस्थाई तौर पर होगी ।
इस दौरान
1.तृतीय श्रेणी अध्यापक के लिए वेतन ₹21000
2.द्वितीय श्रेणी अध्यापक के लिए वेतन ₹25000
3.व्याख्याता के लिए वेतन ₹30000 होगा।
अतः जो भी समाज बंधु बेरोजगार है वह इसके लिए जरूर आवेदन करें।
व इसके संबंध में और अधिक जानकारी के लिए
जैसे :-
1.कौन से स्कूल में पद रिक्त है ?
2.क्या क्या दस्तावेज सलंगन करने है?
3. कौन व्यक्ति किस पद के लिए योग्य है
4. इसकी पूरी आवेदन प्रक्रिया कैसे रहेगी?
इत्यादि विषय में जानकारी के लिए आप अपने नजदीक के किसे सरकारी अध्यापक से संपर्क कर सकते हैं ।
इस सूचना को आप प्रत्येक बंधुओं तक पहुंचाने की कृपा करें।
ताकि कोई समाज बंधु सूचना के अभाव में इस योजना का लाभ लेने से वंचित न रह जाए
प्रश्न: विद्या संबलन योजना क्या है? इससे संबंधित नियम एवं शर्तें क्या है कृपया जानकारी देवे ?
उत्तर : विद्या संबल योजना की सामान्य जानकारी इस प्रकार है:-⬇️⬇️⬇️⬇️
➡️➡️वित्त (सामान्य वित्तीय एवं लेखा नियम) विभाग के जयपुर दिनांक 30.03.2021 द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के क्रम में प्रारंभिक शिक्षा विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग राजस्थान के विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर विद्या सम्बल योजना के अन्तर्गत पात्र अभ्यर्थियों को *गेस्ट फैकल्टी* के रूप में लगाया जाना है। उक्त योजना के तहत लगाए जाने वाले शिक्षकों के पदों/ योग्यताए / शर्तें और प्रक्रिया निम्नानुसार होगी। भाटी ई मित्र सोनू जैसलमेर।
➡️पद का नाम-व्याख्याता योग्यता-राजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियम - 2021 में संबंधित पद एवं विषय हेतु वर्णित प्रावधानों के अनुसार.
प्रतिघंटा वेतन/अधिकतम वेतन-400/30000
➡️पद -वरिष्ठ अध्यापक(विभिन्न विषय)
योग्यता-राजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियम- 2021 में संबंधित पद एवं विषय हेतु वर्णित प्रावधानों के अनुसार
वेतन - प्रतिघंटा वेतन/अधिकतम वेतन-350/25000
➡️पद- अध्यापक लेवल-1& (विभिन्न विषय
राजस्थान पंचायत राज नियम 1996 में संबंधित पद एवं विषय हेतु वर्णित प्रावधानों के अनुसार
वेतन - प्रतिघंटा/अधिकतम वेतन- 300/21000
➡️पद -प्रयोगशाला सहायक*
राजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियम-2021 में वर्णित प्रावधानों के अनुसार राजस्थान शिक्षा
वेतन-प्रतिघंटा/अधिकतम वेतन-300/21000
*➡️पद-शारीरिक शिक्षा शिक्षक
योग्यता-राजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियम-2021 में वर्णित प्रावधानों के अनुसार
वेतन-प्रतिघंटा/अधिकतम वेतन-300/21000
➡️1.गेस्ट फैकल्टी हेतु न्युनतम आयु आवेदित पद से संबंधित सेवा नियमों में वर्णित प्रावधानों के अनुसार होगी।
➡️2.विद्या संबल योजना के तहत गेस्ट फैकल्टी के रूप में सेवानिवृत / निजी अभ्यर्थी लगाए जायेंगे। भाटी ई मित्र सोनू।
➡️3.सेवा निवृत शिक्षक गेस्ट फैकल्टी के रूप में लगाए जाने हेतु पात्र होंगे, बशर्ते उसके आवेदित पद की न्यूनतम वांछित योग्यता अर्जित की हो परन्तु अध्यापक लेवल-1 व अध्यापक लेवल-2 पदों के लिए सेवा निवृत शिक्षकों हेतु रीट परीक्षा उत्तीर्ण की बाध्यता नहीं होगी।
➡️4.सेवा निवृत्त शिक्षक अधिकतम 65 वर्ष की आयु तक ही गैस्ट फैकल्टी के रूप में कार्य करने हेतु पात्र होंगे।
➡️5.भाषा विषयों को छोड़कर शेष विषयों के लिए अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम कक्षाओं के लिए गेस्ट फैकल्टी के रूप में लगाए जाने हेतु संबंधित पद व विषय के लिए संबंधित सेवा नियमों में प्रावधानित न्यूनतम शेक्षणिक वांछित अर्हता अंग्रेजी माध्यम में अर्जित की जानी अनिवार्य होंगी।
➡️6.अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम कक्षाओं के लिए भाषा विषयों के अतिरिक्त विषयों के पदों पर विभाग में पहले से कार्यरत शिक्षकों को साक्षात्कार प्रक्रिया से प्रथमतः लगाया जाएगा। कम से कम एक बार साक्षात्कार प्रक्रिया हो जाने के पश्चात भरे नहीं जा सके पदो को स्पष्ट रिक्ति के रूप में चिन्हित किया जाएगा। जिन पदों के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया पूर्ण नहीं हुई है, उन्हें अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम कक्षाओं हेतु गेस्ट फैकल्टी लगाए जाने हेतु रिक्ति के रूप में सम्मिलित नहीं किया जाएगा।
➡️7.विद्यालयवार स्पष्ट रिक्तियों का अवलोकन संबंधित विद्यालय / पीईईओ विद्यालय के नोटिस बोर्ड, क्षेत्र व ग्राम के सार्वजनिक स्थान, जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक / प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय तथा विभागीय वेबसाईट http://education.rajasthan.gov.in पर किया जाएगा।
➡️8.किसी भी पद हेतु 65 वर्ष तक की आयु के सेवा निवृत्त शिक्षक / निजी अभ्यर्थी, निर्धारित प्रारूप में पूर्ण भरा हुआ आवेदन पत्र, आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर संबंधित विद्यालय के प्राचार्य / पीईईओ को स्वयं व्यक्तिशःउपस्थित होकर प्रस्तुत करेंगे।
➡️9.वरीयता सूची पद की वांछित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांकों का 75 प्रतिशत व प्रशैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांकों का 25 प्रतिशत अंकभार जोड़कर किया जाएगा। समान अंक होने की स्थिति में अधिक आयु के अभ्यर्थी को वरीयता में कम आयु के अभ्यर्थी से ऊपर रखा जाएगा। गेस्ट फैकल्टी चयन हेतु किसी भी स्तर पर साक्षात्कार नहीं लिया जायेगा।
➡️10.पात्रता अथवा वरीयता के संबंध में किसी भी तरह की परिवेदना आवेदक द्वारा संबंधित जिले के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सात दिवस में प्रस्तुत करनी होगी
➡️11.निर्धारित अंतिम तिथि तक सहमति नहीं दिए जाने पर वरीयता सूची के अग्रिम क्रमांक के अभ्यर्थी को गेस्ट फैकल्टी के रूप में लगाया जा सकेगा।
➡️12.दुराचरण, अनियमितता या कार्य से अनुपस्थिति की दशा में प्राचार्य / पीईईओ द्वारा बिना कारण बताए गैस्ट फैकल्टी के रूप में विमुक्त कर दिया जाएगा।
🌱टाईम टेबल🌱
➡️1.विज्ञप्ति एवं रिक्तियों का प्रकाशन
दिनांक 01.11.2022 तक
➡️2.आवेदन की तिथि
दिनांक 02.11.2022 से 04.11.2022 (विद्यालय समय में)
➡️3.प्राप्त आवेदनों की सूची प्रकाशित करना (स्कूल)
दिनांक 05.11.2022 से
➡️4.पात्रता की जाँच करना/वरीयता सूची बनाना ( अस्थाई) एवं जारी करना
दिनाक 07-11-2022
➡️5.आपत्तियाँ मांगना
दिनांक 09.11.2022
➡️6.अंतिम वरीयता सूची बनाना(स्थाई) मूल दस्तावेजों की जाँच करना
दिनांक 10.11.2022
➡️7.मूल दस्तावेजों की जांच
दिनांक 11.11.2022
➡️8.आदेश जारी करना
दिनांक 12.11.2022
➡️9.कार्यग्रहण की अंतिम तिथि
दिनांक 19.11.2022
⤵️⤵️⤵️⤵️⤵️
*Important Notification for Students only*
घर बैठे सेवाएं पाए.......
राजस्थान के सभी कॉम्पिटिशन एग्जाम फार्म भरने के लिए हम से संपर्क करे।
इसके अलावा भी हमारे यहां SSC,RPSC,UPSC,RSMSSB,RBSE से निकलने वाले सभी फार्म भरने के लिए संपर्क करे।
साथ में पाए एग्जाम का
👉नोटीफिकेशन
👉 सिलेबस
👉 एडमिट कार्ड
👉 रिजल्ट बिलकुल फ्री
And Get Daily News Paper📝📝📝
📞 7073509469
संपर्क: प्रवीण ननोमा, डूंगरपुर
🌱🙏🏻🙏🏻🌱
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment